आज कल हम सभी Instagram प्लेटफॉर्म पर अपनी जिन्दगी के पलों को साझा करने में लगे रहते हैं, और कई लोग इसका इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी करते है और कुछ लोग इसका इस्तेमाल सौक के लिकए भी करते है । लेकिन कभी-कभी वीडियो फ्रीज होने की समस्या से गुजरना पड़ता है और ये एक समस्या बन जाता है। यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो निम्नलिखित 9 तरीकों का उपयोग करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ये जानना होगा की video frezz आखिर होता क्या है। आइये जानते है।
What is video Frezz: “वीडियो फ्रीज़” का मतलब है, जब एक वीडियो बंद हो जाता है या किसी विशिष्ट फ्रेम पर ठहर जाता है, जिससे वीडियो की प्लेबैक में रुकावट होती है। इसका कारण सामान्यतः इंटरनेट कनेक्शन की कमी और अधिक बड़े वीडियो फाइल का अच्छे से हैंडल नहीं होना या डिवाइस की हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर समस्याओं के कारन से हो सकता है। इसी को ही वीडियो फ्रीज़ होना कहते है।
Instagram video Frezz को ठीक करने के तरीके:- आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो निम्नलिखित 9 तरीकों का उपयोग करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।
1) सुनिश्चित करें कि इंटरनेट कनेक्शन सही है: अपने डिवाइस के इंटरनेट कनेक्शन को जांचें और सुनिश्चित करें कि यह स्थिर है, वीडियो फ्रीज हो सकता है यदि इंटरनेट कनेक्शन अस्थायी है। क्योकि इंटरनेट कनेक्शन सही नहीं होने की वजह दे भी यहाँ समस्या देखने को मिल सकती और वीडियो फ्रिज हो सकता है। इसलिए आप अपना मोबाइल डाटा ऑन है या नहीं एक बार अच्छे से देखना चाहिए ताकि आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े।
2) डिवाइस को रीस्टार्ट करें : अपने स्मार्टफोन या डिवाइस को बंद करें और फिर से शुरू करे यह अक्सर सभी समस्याओं को ठीक कर सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर डिवाइस को ऑफ कर देना है उसके बाद में फिर से चालू कर देना है। जिससे भी वीडियो फ्रीज़ की समस्या दूर हो सकती है। इस स्टेप को भी आप करके देख सकते है।
3) इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को अपडेट करें: सुनिश्चित करें कि आपका इंस्टाग्राम एप्लिकेशन नवीनतम संस्करण पर है, का मतलब है की इंस्टाग्राम का नया अपडेट जो आया है उसको आपने इनस्टॉल किया है या नहीं। अपडेट अक्सर नई सुविधाओं और सुधारों को शामिल करता है जो समस्याएँ ठीक कर सकते हैं। ये सभी चीजे भी आपको अपने वीडियो में आ रही दिक्कतों को ख़तम कर सकती है।
4) फर्मवेयर अपडेट करें: आपके डिवाइस का सॉफ्टवेयर नई स्थिति में होना चाहिए , क्योकि ऐसा करने से सेकुरेटी और काम करने की क्षमता पर निर्भर करता है। इसका मतलब ये है की आपके मोबाइल या लैपटॉप डिवाइस का सॉफ्टवेयर अच्छी स्थिति में है या नहीं ये भी देखना जरुरी होता है।
5) कैश और डेटा को साफ करें: इंस्टाग्राम एप्लिकेशन की कैश और डेटा को साफ करना एक और उपाय है। इससे अधिक से अधिक स्पेस मिल सकता है और एप्लिकेशन पुनः फिर से रिफ्रेश होकर फिर से लोड हो सकता है। यह पांचवा उपाय भी आप को कर के देखना चाहिए।
6) इंस्टाग्राम को पुनः फिर से डाउनलोड करे : यदि अन्य तरीकों से समस्या नहीं ठीक हो रही है, तो Instagram एप्लिकेशन को हटाएं और पुनः इंस्टॉल करें। इससे किसी बग या तकनीकी समस्या का समाधान हो सकता है। और आपकी वीडियो फ्रिज की समस्या दूर हो सकती है।
7) स्टोरेज स्पेस की जाँच करें: डिवाइस की स्टोरेज स्पेस की जाँच करें और सुनिश्चित करें कि कम स्टोरेज स्पेस की वजह से वीडियो फ्रीज तो नहीं हो रहा है। क्योकि स्टोरेज फुल होने वजह से भी ये समस्या आ सकती है।आपको इस ट्रिक का भी उपयोग करना चाहिए।
8) वीडियो फॉर्मेट की समर्थन की जाँच करें: जब भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाये यह फिक्स कर ले की इंस्टाग्राम के वीडियो बनाने के फॉर्मेट में वीडियो है या नहीं क्योकि ये अगर फिक्स नहीं रहेगा,तो ये प्रॉब्लम आपको देखने को मिल सकती है। यह आपतो जानना बहुत जरुरी है क्यों की मोबाइल में वीडियो देखने के कई मोड होते है जैसे पोर्ट्रेट मोड आदि हो सकते है। आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा।
इन सभी बातो को आप लोग फॉलो करके अपनी इंस्टाग्राम वीडियो के फ्रिजइंग की समस्या को दूर कर सकते है। आपको अगर ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो कमेंट एंड करे।