DC vs KKR
दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 16 वा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच वाईजैक विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाएगा। अगर हम दोनों टीमों की मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना आखिरी मैच जीत्तते हुए आ रही है। तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपना पिछला मैच जीतते हुए आ रही है। बस फर्क इतना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक केवल एक ही मैच जीता है, तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और उन दोनों माचो में जीत हासिल करी है अंक तालिका में अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सातवें नंबर पर है। तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।
DC vs KKR Match Detailes :-
Match : दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स
venue : ACA-VDCA Cricket Stadium in Vizag
Time : शाम 7:30 बजे
Date : 3 अप्रैल 2024
DC vs KKR Head to Head :-
आज खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच में 32 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल करी है। तो वहीं पर 16 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल करी है। अगर हम दोनों टीमों के जीत के प्रतिशत की बात करें तो लगभग लगभग 50-50 का औसत नजर आता है। और एक मैच बेनतीजा रहा जिसका कोई भी नतीजा नहीं रह सका। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस रिकार्ड को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बराबर कर पाती है। या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बार फिर एक कदम आगे निकलते हुए इस रिकार्ड को और बेहतर बनाने की कोशिश कर पाती है।
DC vs KKR Pitch Report :-
अगर हम आज खेले जा रहे हैं दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे हैं मैच के वेन्यू की बात करें तो आज का मैच ACA-VDCA Cricket Stadium in Vizag विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जहां पर विशाखापट्टनम की पिच पर बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है। इस पिच पर बैटर के लिए बहुत मदद मिलती है। वही पर गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है। हालांकि स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान कर सकते हैं।
DC vs KKR Playing 11 Today :-
Delhi Capitals Playing 11 :-
David Warner , Prithvi Shaw , Mitchell Marsh , Rishabh Pant(Captain and Wicketkeeper) , Axar Patel , Tristan Stubbs , Anrich Nortje , Ishant Sharma , Khaleel Ahmed , Mukesh Kumae.
Kolkata Knight Riders Playing 11 :-
Sunil Narayan , Philip Salt , Shreyas Iyar(Captain) , Venkatesh Iyar , Andre Russell , Abhishek Porel ,Ramandeep Singh , Harshit Rana , Varun Chakravarthy , Mitchell Starc.
आज खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच की ये प्लेइंग 11 हो सकती है बाकि मैं प्लेइंग 11 आपको टॉस के बाद ही पता चलेगी।
DC vs KKR Dream 11 Prediction :-
Wicket Keeper Batsman : Rishabh Pant , Philip Salt
Batsman : David Warner , Prithvi Shaw , Shreyas Iyar , Venkatesh Iyar
All Rounder : Andre Russell , Sunil Narayan, Mitchell Marsh
Bowler : Harshit Rana , Khaleel Ahmed
Captain : David Warner
Vice Captain : Andre Russell