Dhruv Jurel Team India: भारत की टेस्ट टीम में शामिल हुए ध्रुव जोरेल।

livekhabar247.com
5 Min Read

भारत के क्रिकेट बोर्ड बक्सी ने कल आगामी टेस्ट सीरीज india vs England के बीच होने वाली टेस्ट  सीरीज का एलान कर दिया है। जिसमे कुल 16 लोगो का नाम शामिल किया गया है, जिसमे  टीम स्क्वार्ड में ध्रुव जोरेल का नाम भी शामिल किया गया है जो की चौकाने वाला है। आप को बता दे की ध्रुव जोरेल ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच भारत के लिए नहीं खेला है। देखने वाली बात ये होप्गी की धुव जोरेल किस प्रकार का प्रदर्शन करते है। इस टीम स्क्वार्ड में एक और नाम भी चौकाने वाला है, जिसमे आवेश खान को भजि मौका मिला है, आप  को बता दे की ये भारत इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का एलान केवल शुरुवाती दो मैचों के लिए ही किया गया है।

Dhruv Jurel India vs England: 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की स्क्वार्ड घोषित कर दी है. इसमें ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. ध्रुव का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। करीब 23 साल के ध्रुव उत्तर प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव को उनके पिता फौजी बनाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया।बीसीसीआई ने शुक्रवार रात टीम इंडिया का ऐलान किया। लेकिन एक नाम ने सभी को चौंका दिया,वह नाम ध्रुव जुरेल का था। ध्रुव जुरेल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है। इंडिया ने ईशान किशन को ड्रॉप कर दिया है,वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जगह बनाने में नाकाम रहे। बाकि यसस्वी जायसवाल इंडियन टेस्ट टीम  में अभी भी बरक़रार है।

India vs England Test Squard: बीसीसीआई ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज स्क्वार्ड इस प्रकार है –

India Squard :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), अवेश खान। इन सभी खिलाड़ियों को शुरुआती दो टेस्ट मैच खेलने के लिए चुना गया है ।

Dhruv jurel  Stats: ध्रुव जुरेल के कॅरिअर के आकड़े कुछ इस प्रकार है :-

ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में 13 मैच में कुल 11 परियों में 152 रन बनाये है, इसमें इनका औसत 21.7 का है। और बेस्ट स्कोर 34 रन का है। इन्होने इतने ही मैचों में 11 चौके और 9 छक्के लगाए है। इन्होने लिस्ट A क्रिकेट में 10 मैचों में 189 रन बनाये है। और 23 T20 मैचों में 244 रन बनाए है ।

मोहम्मद शमी को नहीं किया गया शामिल : आप को बता दे की भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। हो सकता है की आगे आने वाले टेस्ट मैचों में उन्हें मौका दिया जाएगा। क्योकि ये सीरीज 5 मैचों की है। पिछली बार भारत ने ये सीरीज 2-2 से बराबर पर ख़तम की थी। और इससे पहले WTC 2021 साइकिल में इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। अब फिर इस बार ये देखना होगा की भारत इंग्लैंड को हारने में कामयाब होती है या नहीं। क्योकि आने वाले WTC 2025 साइकिल को लेकर यह सीरीज बहुत  महत्वपूर्ण है।

इससे  पहले टीम इंडिया WTC 2021 और WTC  2023 साइकिल में इंडिया फाइनल में पंहुचा था। इंडिया पहले न्यूजीलैंड से फाइनल हारी गिर दोबारा ऑस्ट्रेलिया सड़े फाइनल में हरा था।is बार हम उम्मीद करते है की इंडिया इस बार ये WTC 2025 का ये टाइटल जरूर जीतेगा ऊपर भारत के नाम करेगा।

आपको बता दे की इंडिया को इसी साल T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। जिसको लेकर IPL 2024 पर सभी की नजर रहेगी। और ददखने वाली बात ये होगी की ध्रुव जोरेल इस आईपीएल  2024 में क्या कारनामा कर पते है , क्योकि उनका अगला टारगेट वर्ल्डकप ही होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *