Hyundai Nexo Launch Date And Price In India: Hyundai Nexo इको फ्रेंडली हाइड्रोजन कार जाने इसके फीचर्स ।

livekhabar247.com
6 Min Read
image- Hyundai Nexo

Hyundai Nexo Review: भारत के ऑटोमोबाइल कार के फिल्ड  में Hyundai के Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है।Hyundai अपनी कंपनी की नई-नई कार लांच करता रहता है। जिसमे कार को चलाने वालो को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। और लोग Hyundai ब्रांड पर अपना भरोसा भी जताते है। Hyundai कंपनी ने Bharat Mobility Show 2024 में अपनी नई कार Hyundai Nexo को Showcase किया है,जो की एक हाइड्रोजन से चलने वाली कार है। इस कार को हुंडई कंपनी ने पर्यावरण को टारगेट में रखकर डिजाइन किया और बनाया है। जो की इस कार की सबसे खास बात है।

Hyundai Nexo Car
image- Hyundai Nexo Review

यह Hyundai Nexo कंपनी की कार है जो बिना पैट्रॉल और डिसल के चलती है। एक इलेक्ट्रिक कार है, जो की हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन है। ये कार इलेक्टिक कार है जो हाइड्रोज़न ईंधन यानि हाइड्रोज़न पर चलने वाली कार है। इस इलेक्ट्रिक SUV कार में हमें Hyundai के तरफ से बाकि इतर कंपनी की इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। जो इसको खास बनता है। यहाँ कार इको फ्रेंडली बनाया गया है। जिससे की पर्यावरण को कोई भी नुकसान न हो।

Hyundai Nexo Price In India: हुंडई नेक्सो एक हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार है, जो इस कार को बाकि कारो से अलग बनता है। यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अलग होने वाली  है। अगर Hyundai Nexo Price के बारे में  आपको बताए तो इसके बारे में हुंडई कंपनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया है।lekin कुछ सोशल मीडिया के थ्रू ये पता चला है की इस Hyundai Nexo कार की कीमत भारत में शोरूम में 65 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। जो की आपको कंपनी के द्वारा ऑफिशियली बता दिया जाएगा वैसे सोशल मीडिया के जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 65 लाख रुपये ही बताई गई है।

Hyundai Nexo Price in india
image- Hyundai Nexo

Hyundai Nexo Launch Date In India: Hyundai Nexo कार की लांच डेट के बारे में अभी Hyundai ने कोई जानकारी नहीं दी है। यहाँ एक हाइड्रोजन सेल से चलने वाली कार है। भारत में अभी इस कार का कोई स्कोप नजर नहीं आता है लेकिन जानकारी के अनुसार आने वाले समय में भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली कार का स्कोप बहुत बढ़ सकता है, भारत में इसका मार्किट आने वाले समय में बहुत अच्छा रह सकता है।

Hyundai Nexo car launch date in india
Image- Hyundai Nexo Launch

Hyundai Nexo Specifications: Hyundai Nexo कार में Fule type हाइड्रोज़न ईंधन सेल है। इस कार की Body SUV टाइप है। यहाँ कर 163KW की Power जेनेरेट कर सकती है। इस कार का Torcqe 395Nm है। और इस कार की Fule Capacity 6.6kg हाईडोजन है। इस कार की sitting capacity 5 है।is कार में आपको टच स्क्रीन इनफार्मेशन सिस्टम , पैनोरमिक सनरूफ , सर्राउंड व्यू मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग , मबिएंट  लाइटिंग , आटोमेटिक  क्लाइमेट  कण्ट्रोल , एयर पुरीफायर ये सभी स्पेसिफिकेशन्स मिल जाते है। एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा एंगल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाता है जिससे आपकी सेफ्टी रहती है।

Hyundai Nexo Design: हुंडई नेक्सा का डिज़ाइन काफी अच्छा है। इस कार में आप को 5 सिटर मिल जाती है।एक्सटेरिरर में हमें काफी अट्रैक्टिव और स्लीक डिजाइन देखने को मिलता है। इस कार के सामने हमें Hyundai के तरफ से काफी बढ़ा ग्रिल और LED हैडलाइट देखने के लिए मिलता है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर वाली कार है।

hyundai nexo car design and specifications
image – Hyundai Nexo Specifications

Hyundai Naxo Battery : Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। यदि Hyundai Nexo Battery की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में हमें Hyundai के तरफ से कोई भी बैटरी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में हमें हाइड्रोजन ईंधन सेल देखने को मिलता है जो की हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है और कार को चलाने में मदद करता है। यह कार इसी सिस्टम पर चलती है।

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की इस हाइड्रोजन से चलने वाली कार में हाइड्रोजन भरने में मात्र 5 मिनिट का समय लगता है। हुंडई नेक्स में 120 किलोवॉट की मोटर दी गई है। ये कार 163 पीएस की पावर और 395 एनएम की Torque जेनरेट करता है। इस कार में हमें अन्य इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा की रेंज देखने को मिलती है। Hyundai nexo में एक बार हाइड्रोजन ईंधन भरने पर हमें 613 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। जो की बहुत ही अच्छी रेंज है। बैटरी वाली कार में हमें चार्ज करना होता है लेकिन हमें इस कार में सिर्फ एक बार ही Fule डालना होता है ,और 613 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। जो की बहुत ऑसम है।

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *