India vs England:भारत अपना पहला टेस्ट मैच 28 रनों से हारा, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे।

livekhabar247.com
5 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हर का सामना करना पड़ा है। भारत आज चौथे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 202 रन भी बना पाया जबकि 230 रनो का लक्ष्य भारत को जीतने के लिए मिला था।जिस लक्ष्य तक भारत की टीम नहीं पहुंच पाई। और 28 रनो से हार गई। हालांकि अंत में महुम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मैच जितने की कोसा की लेकिन वे भी भारत को मैच नहीं जीता पाए और इंडिया बाई मैच हार गया।

 

India vs England 1st Test Highlights
Image source -Eurosports

ओली पोप ने बनाए 196 रन : ओली पोप ने आज भी अपनी टीम के लिए बहुत योगदान दिया और अपनी टीम को अकेले के दम पर इंग्लैंड के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया और इंग्लैंड 420 रन बनाने में कामयाब हो पाई। हलाकि ओली पोप ने अपना दोहरा शतक से चूक गए लेकिन उनकी ये पारी बेकार नहीं गई। और इंग्लैंड 28 रनो से ये मैच जित गया। टॉम हार्टली ने भी अंत में आकर 34 रनो को महत्वपूर्ण पारी खेली जो अंत में भारत के लिए बहुत नुकसानदायक सिद्ध हुआ और भारत ये मैच हार गया।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया निराश : भारतीय बल्लेबाज़ी आज केवल 230 रनो को बनाने में असफल हो गई भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ आज नहीं चल पाया और भारत ये मैच हार गया। भरिया बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनो की पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनो के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जयसवाल भी 35 गेंदों में 15 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर चले गए। सुभमन गिल अपना खाता तक नहीं खोल पाए और मात्रा 2 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट होकर चले गए।

केएल राहुल ने भी 48 गेंदों में 22 रनो की पारी खेली, अक्षर पटेल भी आज ऊपर बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन वे भी 42 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए श्रेयस भी नहीं चल पाए और वे भी 31 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा जो की अच्छे फॉर्म में दिखे थे पहली इनिंग्स में वे इस पारी में 2 रन बनाकर बेन स्टोक्स के हाथो रन आउट हो गए , श्रीकर भरत भी 28 रन बना पाए 59 गेंदों में, रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास कमल नहीं कर सके वे लंम्बे समय तक क्रीज पर मौजूद तो रहे लेकिन वे भी 84 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। और रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद भारत की बल्लेबाज़ी कुछ खास नहीं बची थी। और फिर जसप्रीत बुमराह 18 गेंद खेलकर 6 रनो पर नाबाद रहे। और महुम्मद सिराज ने 20 गेंदों में 12 रनो की पारी खेली और भारत सिराज के विकेट के गिरते ही ये मैच 28 रनो से हार गया।

टॉम हार्टले ने लिए 7 विकेट: टॉम हार्टले ने आज कुल 7 विकेट चटकाए। जिसमे उन्होंने 26.2 ओवरों में 62 रन देकर 7 विकेट लिए, और उन्होंने 5 मेडेन ओवर्स भी डाले टॉम हार्टले ने रोहित शर्मा, यसस्वी जयसवाल, शुभमण गिल,अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को आउट किया और इंग्लैंड के पीला में ये मैच दाल दिया। एक समय ऐसा लग रहा था की भारत ये मैच जीत जाएगा लेकिन टॉम हार्टले के घातक गेंदबाजी से भारत 28 रनो से ये मैच हार गया।

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे: इंग्लैंड पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब भारत को आने वाले मैचों में वापसी करते हुए जित दर्ज करनी होगी अगर इस सीरीज पर कब्ज़ा करना है तो यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजर से भी बहुत महत्वपूर्ण है। अब अगला आयने वाला मैच सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को शुक्रवार के दिन खेला जाएगा। यह मैच वाए एस  राजाशंकर  रेड्डी क्रिकेट स्स्टडियम विशाखापट्नम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 9 बजकर 30 मिनिट पर शुरू होगा। और इसका लाइव प्रसारण जिओ सिनिमा पर किया जाएगा। जिसे आप बिलकुल फ्री में देख सकते है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *