Rose Day 2024: Rose Day पर आपके लवर के लिए बेहतरीन शायरी और इजहार करने का तरीका।

livekhabar247.com
5 Min Read

Rose Day: रोज डे हर साल कई सालो से हम लोग और साडी दुनिया मानते आ रही है। आज से यानि की 7 तारिक की शुरुवात से ही वेलेनटिन वीक की शुरुवात हो चुकी है। अब आने वाले ऑटो दिन तक कोई न कोई डे जरूर होंगे। अगर आपका भी कोई कपल या प्रेमी या प्रेमिका है तो आप भी इस वैलेंटाइन वीक को एन्जॉय कर सकते है। आप आज से हो रोज डे के साथ ही अपने वैलेंटाइन वीक की शुरुवात कर सकते है।आपको अपने पार्टनर को रोज गिफ्ट करके प्रपोज़ करना होगा इसी के साथ इस वैलेंटाइन वीक की शुरुवात होगी। और आपके ये यादगार पल होंगे।

Rose Day 2024

 

Rose Day Wishes: आप सभी को हैप्पी रोज डे यहाँ खास रोज डे का मौका प्यार की शुरुवात की प्रदर्शित करता है। जहाँ प्यार के फेस्टिवल को रोज डे के रूप में मनाया और महसूस किया जाता है। आज के रोज डे के दिन सभी अपने पार्टनर्स को गुलाब का फूल देते है और अपने प्यार की शुरुवात करते है। क्यों की गुलाब प्यार का प्रतिक है और दिनसे निकली गहरी फिल्लिंग्स को और इस्छा को आपस में सघा करते है, आपस में बाटते है और अपने प्यार का इजहार करते है। इसे आप अपने जीवनसाथी दोस्त या किसी परिवार के सदस्य के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करना कहते है तो आप उन्हें गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है। यहाँ दिन खुसी और मिठास से भरा होता है। तो आओ खूबसूरत गुलाबो के साथ प्यार और खुसी का इजहार करे और अनगिनत पलों को संजोये अपने रिश्ते मजबूत करें और हमेशा खुश रहे।

Rose Day Quotes : Rose Day पर आप अपने प्रेमी को या अपने पार्टनर को कुछ कोट्स के जरिये इजहार कर सकते है :-

1)  गुलाब की खुशबु में छुपा है,
प्यार का आलम, रोज डे के
इस मौके पर बजा दे प्यार का आलम”

2)  एक खूबसूरत ख्वाब हो आप
दिल को छू जाने वाल्व अस्सास हो आप,
आपको क्या दे गुलाब हम
गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप।

3) हर फूल आपको नए अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
ये दुआ है हमारी तहे दिल से
आपका एक आँसू भी जो निकले ,
भगवन उससे आपको दोगनी खुसी डे।
हैप्पी रोज डे।

4) मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुघे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलसन का,
तेरे सिवाए मुँह पर किसी का हक़ नहीं।

5) प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।

 

Rose Day Shayari In Hindi: आप अपने कपल या पार्टनर को कुछ खूबसूरत शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार कर सकते है :-

1) रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

2) यू तो हम आपके साथ हमेशा रहते है
लेकिन फिर भी आप को कभी नहीं कहते है,
हमारे लिया यु ही रहे आपका प्यार,
इस गुलाब के साथ स्वीकार करे हमारा प्यार।

3) जिसे पाया न जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी जिंदगी का सुन्दर सा गुलाब हो तुम।

4) गुलाब की खूबसूरती भी फीकी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यू ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू ,
तेरी खुसियो में मेरी सांसे जग उठती है।

5) जिनके लब ही गुलाब जैसे हो
उनको क्या गुलाब भेजे,
सोचते है की आज और किसी तरह से
प्यार का इजहार करे।

आप लोग इन शायरी को कहकर अपने पार्टनर यार प्यार को इजहार कर सकते है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *