Sovereign Gold Bond 2024 Series:सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सीरीज निवेश के लिए मिल रहा सबसे सस्ता सोना बस 5 दिन का मौका,बाजार से सबसे कम दाम और सरकार की गारंटी के साथ।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सीरीज निवेश के लिए यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता सोना बस 5 दिन का मौका।

livekhabar247.com
5 Min Read
image-sovereign gold bond scheme 2024

Sovereign Gold Bond Series 2024

अगर आप सोना यानी Gold खरीदने का मन बना रहे हैं, आपके लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी है ये खुश खबरी आपको सरकार ने दी है। यदि आप सोना खरीदने का मुंड बना रहे है तो फ़ी आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि आज से आपको सोना खरीदने का शानदार मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, RBI सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम की चौथी सीरीज  सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज चालू कर दी है जो 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक खुली रहेगी और इसके लिए सरकार ने इस सोने की कीमत 6,263 रुपये प्रति ग्राम का दाम तय किया है। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं। जो आपके निवेश के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सीरीज-4 निवेश के लिए यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता सोना बस 5 दिन का मौका, बाजार से सबसे कम दाम और सरकार की गारंटी के साथ।
Image- sovereign gold bond scheme 2024

Sovereign Gold Bond 2024 Price

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम (Sovereign Gold Bond) की चौथी किस्‍त का इश्‍यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इसका मतलब है कि आप मार्केट से सस्ती कीमत पर यहाँ से गोल्ड को खरीदकर यहाँ पर इन्वेस्ट कर सकते है। आपको यहाँ निवेश करने पर आपको सरकार का भरोसा भी मिलेगा। यो तो कुछ भी नहीं यदि अगर आप इसमें ऑनलाइन इन्वेस्ट करते है तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम पर छूट भी दी जाएगी, जिससे आपको और भी ज्यादा फायदा होगा। आप इसमें जितना ज्यादा इन्वेस्ट करते है आप को उतना ही प्रॉफिट के चांस है। रिज़र्व बैंकऑफ़ इंडिया की इस सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम स्कीम में इन्वेस्ट करने का मचुरिटी टाइम पीरियड 8 साल का होता है। भारत सरकार ने इस सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम की शुरुवात नवंबर साल 2015 में की थी। इससे अब तक 8 सालो में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स अभी तक 12.9 फीसदी का अच्छा रिटर्न पा चुके है।

Sovereign Gold Bond Scheme 2024

आप इस स्कीम सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में आप केवल 1 ग्राम सोना को खरीद कर भी इन्वेस्ट कर सकते है। इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति केवल एक साल में केवल 500 ग्राम का सोना ही खरीद सकता है या निवेश कर सकता है। ये सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड बैंकों स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर को छोड़कर आप  स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड या नॉमिनेटेड डाकघरों से और स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा बचे जाते है।

SGB Scheme यानि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम केवल 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक ही खुली रहेगी। और इस स्कीम में आपको बता दे की सरकार जो सोना बेचती है वो सोना एक तरह का पेपर गोल्ड या Digital Gold होता है। जिसे खरीदने के बाद आपको एक सरीफिकेटे यानि प्रामण पत्र दिया जा जाता है की आपने कितना सोना ख़रीदा या कितने ग्राम सोना लिया है। यहाँ एक प्रकार का डिजिटल गोल्ड है इसमें आपको निवेश करना चाइये। क्योंकि सरकार खुद इस स्कीम को प्रमोट कर रही है, इससे आपने इन्वेस्ट करने के बाद प्रॉफिट का चांस बढ़ जाता है।

Sovereign Gold Bond Returns

आपको सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम में बहुत अच्छा रिटर्न मिलने के चांस होते है। इस स्कीम में बताया गया है की आप इस स्कीम के तहत कोई गहनों के रूप में निवेश नहीं करते है बल्कि आप डिजिटल सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के द्वारा निवेश करते है। जिसे भारतीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया है।सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम में में इन्वेस्ट करने पर सरकार की तरफ से हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है। जो कन्फर्म और ग्यारंटी वाला होता है। यहाँ ब्याज आपको साल में दो बार आपको बैंक में एड किया जाता है। आप इस तरह इस Sovereign Gold Bond Scheme में इन्वेस्ट करके अपने आने वाले कल को भी सिक्योर कर सकते है। इससे आपको फायदा ही मिलेगा और आपको आगे चलके आने वाले सालो में भी अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *