India vs England:भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 108 रनो से हराया, सीरीज में की 1-1 से बराबरी।

5 Min Read
image- india vs england test

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनो से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारत ने इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को कुल 398 रनो का लक्ष्य दिया था। जिसे इंग्लैंड की टीम पूरा नहीं कर पाई और 292 रनो पर ऑल आउट हो गई।

image- india vs england test

 इंग्लैंड के और से जेक क्रॉली चले : इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भी ज्यादा नहीं चल पाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाये थे। और दूसरी पारी में 292 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की और से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जेक क्रॉली ने बनाये, जेक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। जिस क्रॉली ने 132 गेंदों में 73 रन बनाये इसी के साथ क्रौली ने 8 चौके और 1 चक्का लगाया।

बाकी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने बेन दुकेत में 27 गेंदों म 28 रनो की पारी खेली। रेहान अहमद ने 31 गेंदों में 23 रन बनाये। ओली पोप ने 21 गेंदों में 23 रन बनाये। जो रुट ने 10 गेंदों में 16 रन बनाये। जिसमे उन्होंने 2 चौके और 1 चक्का लगाया, जो रुट आज बड़े आक्रामक अंदाज में दिखे। हलाकि वि ज्यादा रन नहीं बना सके। जोंनि बैरस्टो ने 36 गेंदों में 26 रन  बनाये जिसमे उन्होंने 5 चौके लगाए। बेन स्टोक्स 29 गेंदों में 11 रन हो बना सके और रन आउट हो गए बेन स्टोक्स को श्रेयस ने रन आउट किया। बेन  फोक्स ने 69 गेंदों में 36 रन बनाये जिसमे उन्होंने 4 कयके और 1 चक्का लगाया। टॉम हार्टली ने 47 गेंदों में 36 रन बनाये, जिसमे उन्होंने 5 चोक और 1 छक्का भी लगाया। सोऐब बसीर 8 गेंद खेलकर 0 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स एंडरसन 8 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। और इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनो पर आउट हो गई और 108 रनो से इंग्लैंड की तेआम हर गई।

बुमराह और अश्विन ले लिए सबसे ज्यादा विकेट: जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 17.2 ओवर्स में 46 रन देकर 3 विकेट लिए और 4 ओवर मेडेन भी डेल और 2.7 की इकॉनमी से रन दिए जो भाटिया गेंदबाज़ो में सबसे कम था। रविचंद्रन अश्विन ने भी 18 ओवर्स में 72 रन दिए और 3 विकेट भी लिए इनका इकॉनमी रेट 4 रन प्रति ओवर रहा। बाकि अन्य गेंदबाज़ो में अक्षर पटेल ने 14 ओवर्स में 75 रन देकर 1 विकेट लिया । इन्होने 5.4 की इकॉनमी से रन दिए। कुलदीप यादव ने 15 ओवर्स में 60 रन देकर 1 विकेट लिया और 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए। मुकेश कुमार को 5 ओवर्स में गेंदबाजी करके 1 विकेट लिया और 60 रन दिए।

जसप्रीत बुमराह बने में ऑफ़ द  मैच : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द  मैच बने। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की  पहले पारी में 15.5 ओवर्स में 45 रन देकर 6 विकेट्स लिए और 5 ओवर्स मेडिन डेल और 2.8 की किफायती इकॉनमी से रन दिए। और दूसरी पारी में  में भी भी 3 विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ने 17.2 ओवर्स में 46 रन देकर 3 विकेट लिए। और 4 मेडेन ओवर्स के साथ 2.7 की इकॉनमी से रन दिए और भरता की और से सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

यशस्वी जयसवाल ने जड़ा दोहरा शतक: जशास्वी जयसवाल ने भारत की पहले पारी में 209 रनो की पारी खेली जिसके कारन कारन इंग्लैंड की टीम पर बढ़त बना पाया और इंग्लैंड को 396 रनो का लक्ष्य देने में कबयाब हुआ। इस टेस्ट मैच की जित में यशस्वी जयसवाल की भी अति महत्वपूर्ण भूमिका थी। जिस कारन भारत जित पाया और सीरीज की 1-1 से बराबरी पर ला दिया।अब देखने वाली बात ये होगी की भारत अगले मैच में कैसे खेलता है क्योकि अब भारत ने ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है अब भारत का अगला लक्ष्य बाकि बचे तीन टेस्ट मैचों पर होगा जिससे भारत सीरीज में जित हासिल कर सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version