India vs England:ध्रुव जोरेल की 90 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाये 307 रन,इंग्लैंड 46 रन से आगे।

5 Min Read
image-India vs England 4th test

India vs England

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 307 रन बनाये और इसी के साथ भारतीय टीम 307 रनो पर ऑल आउट हो गई। इस समय इंग्लैंड से भारत 46 रनों से पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 104.5 ओवरों में कुल 353 रन बनाये। अब इंग्लैंड अपने दूसरी पारी की शुरुवात करेगी।

image-India vs England 4th test

Dhruv Jurel ने खेली 90 रनों की पारी

Dhruv Jurel ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की इस मैच में वापसी करवा दी है। जहाँ भारत ने 177 रनों के स्कोर पर अपने 7 विकेट गवा दिए थे ऐसा लग रहा था की अब भारत बहुत पिछड़ जाएगा, लेकिन ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने भी उनका साथ दिया और भारत को 309 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब हो गए। ध्रुव जुरेल ने अपनी इस पारी में कुल 149 गेंदों का सामना किया और 90 रन बनाये। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए, इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 60.4 का रहा।

शोएब बशीर ने लिए 5 wicket

शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए। शोएब ने इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। शोएब बशीर ने यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार , रविंद्र जडेजा, आकाश दीप को आउट किया। शोएब ने अपने इस स्पेल में 44 ओवर में 119 रन दिए और 5 विकेट्स लिए उन्होंने 8 ओवर मेडेन भी डाले। शोएब बसीर ने 2.7 रन की इकॉनमी से भी रन दिए।

जयसवाल और ध्रुव के आलावा नहीं चले बल्लेबाज

यशस्वी जयसवाल और धुव जुरेल के आलावा भारत की बल्लेबाजी ज्यादा नहीं चली। भारत की पारी शुरू हुई जिसमे ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 2 रन बनाये और ज्यादा कुछ नहीं कर सके उसके बाद शुभ मन गिल थोड़ा अच्छे टच में दिखे और उन्होंने 65 गेंदों में 38 रन बनाये उन्होंने इस पारी में 6 शानदार चौके लगाए। और यशस्वी जयसवाल ने भी शानदार 117 गेंदों में 73 रन बनाये जिसमे उन्होंने 1 चक्का और 8 चौके लगाए और भारत की पारी को संभल कर रखा। रजत पाटीदार भी 42 गेंदों में 17 रानी की छोटी पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चौके लगाए। रविंद्र जडेजा भी अच्छे फॉर्म में नजर आये थे उन्होंने पारी की शुरुवात में 2 बहुत शानदार छक्के भी लगाए पर ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज खान भी इस मैच में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 53 गेंदे खेली लेकिन 14 ही रन बना सके और टॉम हार्टले के हाथो आउट हो गए। ध्रुव जोरेल ने शानदार 90 रन बनाते हुए भारत को अच्छी इस्थिति तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 149 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।

रविचंद्रन आश्विन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके वे भी 13 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप यादव की जितनी तारीफ करे उतनी काम है कुलदीप यादव ने भारतीय पारी की एक चोर से संभल कर रखा और उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 चौके भी लगाए।आकाशदीप ने भी 29 गेंदों में 9 रन बनाये और 1 छक्का भी लगाया।

अब देखना होगा की इंग्लैंड की टीम भारत की टीम को कितने रनों का टारगेट देती है। अगर ये मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो भारतीय टीम पांच मैचों के सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version