INDIA VS ENGLAND:ओली पोप ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त।

5 Min Read

ओली पोप: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 148 रनो की पारी खेली। और हारती दिख रही इंग्लैंड की टीम में आस  की किरण जगा दी है। ओली पोप ने अपनी इस पारी में 17 चौके लगाए और 208 गेंदों का सामना किया। और ओली पोप की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के ऊपर 126 रनो की बढ़त बना ली है।

ImageSource-Indiatoday

इंडिया VS इंग्लैंड टेस्ट डे 3 हाइलाइट्स : भारत ने आज सुबह अपनी पारी को बढ़ाया लेकिन भारत ज्यादा रन नहीं बना सकी और 436 runo पर आल आउट हो गई रविंद्र जडेजा भी ज्यादा रनो का योगदान नहीं दे सके और 180 गेंदों में 87 रन बनाकर जो रुट के हाथो एलबीडबल्यू आउट हो गए और फिर महोम्मद सिराज ने 2 गेंदे खेली और 0 रन बांये और बुमराह के रूप में भारत की पहली पारी का अंतिम विकेट गिरा जसप्रीत बुमराह अपनी पहली ही गेंद पर जो रुट के हाथो बोल्ड हो गए और 0 रन ही बना सके। और भारत ने 10 विकेट खोकर 436 रन बनाये और कुल 190 रनो की बढ़त बनाई।

Image source -sportspicz

इंग्लैंड ने बनाई 126 रनो की बढ़त : इंग्लैंड ने पहले पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद आज तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने उतनी अच्छी बल्लेबाज़ी तो नहीं करी लेकिन ओली पोप की 148 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड भारत पर 126 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरुवात तो अच्छी की थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेक क्रोली ने 33 गेंदों में 31 रनो की पारी खेली और दुकेत ने 52 गेंदों में 47 रनो की पारी खेली। उसके बाद दोनों आउट हो गए। फिर जो रुट भी 2 रन बनाकर आउट हो गए और और जोंनि बैरेस्टो भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके उन्होंने 10 रनो की पारी खेली। और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोकस भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 33 गेंदों में 6 रन बनाकर अश्विन के हाथो बोल्ड हो गए और उनकी पारी समाप्त हों गई। आपको बता दे की रेहान अहमद 16 रन और ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। अभी इंग्लैंड के पास कुल 126 रनो की बढ़त है।

Image source : jiocenima

भारतीय बॉलर्स ने किया निराश :- आज भारतीय बॉलर्स से बहुत ही ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन भारतीय बॉलर्स ने उसके अनुरूप वापसी नहीं कर पाए। जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी बॉलर्स देखे फीके जसप्रीत बुमराह ने अपने आज के स्पेल में 12 ओवेर्स में 3 मेडेन ओवेर्स डालते हुए 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए । रविचंद्रन अश्विन ने भी 21 ओवेर्स में 93 रन देकर 2 विकेट्स चटकाए और 3 मेडेन ओवेर्स भी डाले। अक्षर पटेल ने 15 ओवेर्स में 69 रन देकर 1 विकेट लिया, रविंद्र जडेजा ने 26 ओवेर्स में 101 रन देकर 1 विकेट लिया। और मोहम्मद सिराज ने आज ज्यादा बॉलिंग नहीं की उन्होंने आज केवल 3 ही ओवेर्स फेके जिसमे उन्होंने 8 रन दिए। जिस वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ 126 रनो की बढ़त बनाने में कामयाब हो पाए।

अब कल टेस्ट मैच में चौथे दिन देखने वाली बात ये होगी की इंडियन टीम इंग्लैंड की टीम को कितने रनो पर रोकने में कामयाब हो पाती है। कल अगर इंडियन टीम जल्दी इंग्लैंड की टीम को समेटने में कामयाब हो जाती है तो फिर भारत के लिए ये मैच जितना आसान हो जाएगा और यहाँ मैच कल ही ख़तम भी हो सकता है। अगर ये मैच भारत जित जाती है तो भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिये से भी यहाँ टेस्ट सीरीज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। वही इंग्लैंड की भी इस मैच को जितने की कोसिस करेगा अब देखने वाली बात ये होती है की कौन सी टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर अपना आगाज करेगी।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version