IPL 2024 Schedule:आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, CSKऔर RCB के बीच होगा पहला मुकाबला ।

5 Min Read
Image Credit- IPL 2024

IPL 2024 Schedule

आप को बता दे की आईपीएल 2024 की शुरुवात 22 मार्च 2024 से होने जा रही है और इस साल का पहला ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने आईपीएल 2024 के लिए शुरुवाती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यहाँ आईपीएल का 17 वा सीजन है। चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल का पहला ओपनिंग मैच खेलेगा। आपको बता दे की इस सल्ल लोकसभा चुनावो के चलते अभी केवल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है।

Image Credit- IPL 2024
आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule Match List)
मैच मैच की तारीख टीमों का मुकाबला  मैच वेन्यू 
1 मैच 22 मार्च 2024 CSK vs RCB चेन्नई
2 मैच 23 मार्च 2024 PBKS vs DC मोहाली
3 मैच 23 मार्च 2024 KKR vs SRH कोलकाता
4 मैच 24 मार्च 2024 RR vs LSG जयपुर
5 मैच 24 मार्च 2024 GT vs MI अहमदाबाद
6 मैच 25 मार्च 2024 RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 मैच 26 मार्च 2024 CSK vs GT चेन्नई
8 मैच 27 मार्च 2024 SRH vs MI हैदराबाद
9 मैच 28 मार्च 2024 RR vs DC जयपुर
10 मैच 29 मार्च 2024 RCB vs KKR बेंगलुरु
11 मैच 30 मार्च 2024 LSG vs PBKS लखनऊ
12 मैच 31 मार्च 2024 GT vs SRH अहमदाबाद
13 मैच 31 मार्च 2024 DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 मैच 1 अप्रैल 2024 MI vs RR मुंबई
15 मैच 2 अप्रैल 2024 RCB vs LSG बेंगलुरु
16 मैच 3 अप्रैल 2024 DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 मैच 4 अप्रैल 2024 GT vs PBKS अहमदाबाद
18 मैच 5 अप्रैल 2024 SRH vs CSK हैदराबाद
19 मैच 6 अप्रैल 2024 RR vs RCB जयपुर
20 मैच 7 अप्रैल 2024 MI vs DC मुंबई
21 मैच 7 अप्रैल 2024 LSG vs GT लखनऊ
आपको ऊपर दिए गए टेबल के द्वारा सभी 21 मैचों का शेड्यूल बताया गया है। जिससे आप सभी मैचों के वेन्यू मैच की तारीख और किस के बीच मुकाबला खेला जाएगा देख सकते है।

IPL 2024 Team List

इस बार आईपीएल 2024 में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है वे सभी टीमें मुंबई इंडियन ,चेन्नई सुपर किंग्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , गुजरात टाइटनस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स , कोलकाता नाईट राइडर्स , सुनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जैंट्स है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस  में लिखा है कि, दो सप्ताह की अवधि के दौरान 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे जिसमें हर टीम कम से कम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलेगी। पहले सप्ताह में दो डबल हेडर मुकाबले होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी से होगी, इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। रविवार दोपहर 24 मार्च को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। संडे शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस का सामना पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस के साथ होगा।

IPL 2024 Match Timing And Broadcasting

आईपीएल 2024 के दोपहर के सभी मैच 3:30 बजे से खेले जाएंगे और शाम के मैच रात 8 बजे से और कुछ मैच 7:30 बजे से खेले जाएंगे। सभी मैचों का टाइमिंग इसी प्रकार ही होगा और इसी टाइमिंग पर खेले जाएंगे और इस मैच का मजा आप Jio Cinema पर आप बिलकुल फ्री देख सकते है। यहाँ जिओ सिनेमा एप पर देख सकते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। सभी मैचों का लाइव प्रसारण जिओ सनीमा के एप पर होगा जिसे आप बिलकुल फ्री देख सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version