Monkey Men:भगवान श्री हनुमान जी से प्रेरित दमदार एक्शन हॉलीवुड मूवी जिसके आगे सभी बॉलीवुड मूवी फेल।

5 Min Read

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर देव पटेल ने फिल्म के डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है। डायरेक्टर के तोर पर उनकी पहली मूवी  ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म का ऐलान देव पटेल ने साल 2018 में ही कर दी थी। यह मूवी पहले Netflix के लिए बन रही थी। लेकिन ट्रेलर में बताया गया है कि यह बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी। ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की शुरुआत एक भीड़ से भरे कमरे से होती है, जहां बहुत से यंग लोग सो रहे होते हैं, तबले और मुख्य किरदार कर रहे  लोगों की झलक देखने को मिलती है। फिर एक आवाज आती है,”अपनी आंखें बंद करोगे तो अपने आपको पाओगे। इस प्रकार की आवाज आती है।

image source – monkey man trailer

मंकी मैन’ मूवी में हनुमान जी की झलक: सोभिता धुलीपाला भी लीड एक्ट्रेस हीरोइन का रोल करते नजर आ रही हैं। हर बार की तरह इस फिल्म में भी उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। कई सारे सीन के बैकग्राउंड में हनुमान जी के पोस्टर की झलक देखने को मिलती है। यह मूवी “मंकी मैन” अप्रैल के महीने में पूरी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस और सिनिमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर अभी अंग्रेजी भाषा में ही आया है। आगे और भी भाषा में ट्रेलर आने की उम्मीद है।

इंटरनेशनल एक्टर्स ‘मंकी मैन’ मूवी में निभा रहे किरदार: अभी इस मूवी का ट्रेलर केवल इंग्लिश लैंग्वेज में आया है लेकिन कुछ  दिनों में इसे अन्य भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया जा सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी की अन्य भाषाओ में फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होता है। ट्रेलर फिल्म में शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, मकरंद देशपांडे, अश्विनी कालसेकर, अदिति कालकुंटे समेत कई इंटरनेशल कलाकार काम कर रहे है।

मंकी मैन मूवी मेकर्स : “मंकी मैन” मूवी को एक्टर देव पटेल ने बनाया है। Netflix ने ‘मंकी मैन’ मूवी  को 249 करोड़ में खरीदा था, लेकिन फिर फिल्म को बनाने वालो ने अपना प्लान बाद में बदल दिया। देव पटेल ने साल 2018 में अनाउंस करके बताया था कि हॉलीवुड एक्टर देव पटेल ने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म अब बनकर बिलकुल तैयार हो चुकी है। पिछली 26 जनवरी को उनकी फिल्म ‘मंकी मैन’ मूवी का ट्रेलर आया था। उस ट्रेलर को देखने के बाद हमारे देश के लोग और इतर देश के लोग बहुत ही ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर लोग कमैंट्स कर के बता रहे हैं कि मूवी को जल्दी रिलीज़ करे

मंकी मैन रिलीज़ डेट: आप सभी को जानकारी के लिए ये बता दे की दुनियाभर के सिनेमा घरों में 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है। देव पटेल ने ये मूवी का सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं किया, बल्कि यह मूवी की स्टोरी को लिखा भी है और लीड रोल में भी नजर आ रहे है। मूवी के फाइटिंग सीन ब्राहिम चैब ने कोरियोग्राफ किए हैं। वो इससे पहले जैकी चैन, स्कॉट एडकिन्स और डॉनी येन जैसे कई एक्शन एक्टर्स के साथ मूवीज में काम कर चुके हैं।

‘मंकी मैन’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग देव के किरदार देसी जॉन विक कह रहे हैं. दोनो की एक्शन स्टाइल भी काफी मिलती-जुलती हैं. बाकी जब ये फिल्म बन रही थी, तब इसे देखने वालों ने ‘मंकी मैन’ को मुंबई का जॉन विक कहा था। फिल्म से प्रभावित होकर नेटफ्लिक्स ने इसे खरीद लिया। उन्होंने इसे पूरी दुनिया में रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी उठाई। मेकर्स को 30 मिलियन डॉलर दिए।

मंकी मैन प्रोडूसर: इस फिल्म को डायरेक्टर जॉर्डन पील ने प्रोड्यूस किया है। वो ‘गेट आउट’ और ‘नोप’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। जॉर्डन ने ‘मंकी मैन’ देखी उन्होंने सोचा कि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने से फायदा नहीं होगा इस लिए जोर्डरन पील ने मूवी के राइट्स ले लिए और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला लिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version