Pakistan U19 vs Australia U19: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में,फाइनल में होगा भारत से मुकाबला।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में,फाइनल में होगा भारत से मुकाबला।

5 Min Read
image- Under 19 World cup

Pakistan U19 vs Australia U19:-

दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहे अंडर 19  क्रिकेट वर्ल्डकप में पाकिस्तान अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच दूसरा सेमीफइनल खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिआ अंडर 19 की टीम ने पाकिस्तान अंडर 19 टीम को 1 विकेट से हरा दिया है और अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।आप को बता दे की भारत की अंडर 19 की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।अंडर 19 का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा।

image- Under 19 World cup

Pakistan U19 vs Australia U19 Semifinal :-

अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफइनल खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने 4 विकटो से ये मैच जित लिया है।और फाइनल में पहुंच गई है।आप को बता दे की पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 48.5 ओवरों में कुल 179 रन बनाये।ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर के टारगेट को 49.1 ओवरों में हासिल कर लिया। पाकिस्तान अंडर 19 टीम की और से सबसे ज्यादा रन अज़ान अवैस और अराफात अरहस ने दोनों ने 5252 रन बनाये। और ऑस्ट्रेलिआ की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओलिवर पीके ने भी 49 रन बनाये। रफ्फ मैकमल्लिन ने विनिंग चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जिताया।

नहीं चली पाकिस्तान टीम की बैटिंग:-

पाकिस्तान अंडर 19 टीम की बैटिंग नहीं चली जिसके कारण पाकिस्तान अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के हाथो हर का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान अंडर 19 की टीम ने 48.5 ओवरों में केवल 179 रन ही बनाये पाकिस्तान की टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज ने सिमील हुसैन ने 23 गेंदों में केवल 17 रन ही बना पाए। और सहजैब खान ने 30 गेंदों में 4 रन बनाये। और अज़ान अवैस ने सबसे ज्यादा 91 गेंदों में 52 रन बनाये। साद बैग ने 11 गेंदों में 3 रन बनाये। अहमद हसन ने 18 गेंदों में 4 रन बनाए। हर्रून अरशद ने 27 गेंदों में 8 रन बनाये। अराफात मिन्हास ने भी सबसे ज्यादा 61 गेंदों में 52 रन बनाये। नवीद अहमद खान ने भी 21 गेंदों में केवल 9 रन बनाये। उबैद शाह ने 5 गेंदों में 6 रन बनाए। और अली रजा ने 1 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हो गए।

Tom Straker ने लिए सबसे ज्यादा विकेट:-

पाकिस्तान अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच खेले जा रहे सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया की और से टॉम स्ट्रेकर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए इन्होने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर 6 विकेट लिए इन्होने 2.4 की इकॉनमी से रन दिए और पाकिस्तान की टीम को निस्तेनाबूत कर दिया और सेमीफइनल मुकाबला जित लिया। और बाकि महली ब्रॅडमन ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट लिया। कल्लुम विद्लेर ने भी 9 ओवरों में 43 रन देकर 1 विकेट लिए,और रफ मैमिललन ने 10 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। टॉम कैम्पबेल ने 6 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया और हरजस सिंह को कोई भी विकेट नहीं मिला इन्होने 4 ओवरों में 16 रन दिए।

Harry Dixon ने जड़ा अर्धशतक:-

हैरी डिक्सॉन  ने जड़ा अर्धशतक जिनकी मदद से ऑस्ट्रेलिया जितने में कामयाब हुआ और फाइनल में पहुंच पाया। हैरी डिक्सॉन ने 75 गेंदों में 50 रन बनाये,जिसमे उन्होंने 4 चौके भी लगाए,और ओलिवर पीके ने भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई लेकिन महत्वपूर्ण 49 रनो की मैच जिताऊ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जितने में कामयाब रहे। ओलिवर पीके ने 75 गेंदों में 49 रन बनाये, और 3 चौके भी लगाए।

India U19 vs Australia U19 के बीच होगा फाइनल :-

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल अब 11 फरवरी को इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच खेला जाएगा। अब ये देखना होगा की इंडिया अंडर 19 की टीम फाइनल में जीत पाती है,या नहीं। भारत की अंडर 19 की टीम लगातार पांचवी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पंहुचा है। अब फाइनल के दिन देखना होगा की भारतीय टीम हमारी सीनियर टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार का बदला ले पाती है या नहीं। अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल विलोमूरे पार्क बेनोनी दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा जिसे आप भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से देख सकते है। इस मैच का लाइव स्ट्रीम हॉटस्टार पर किया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन देख सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version