Vivo X Fold 3 Pro :- 5700 mAh की शानदार बैटरी , तीन रियर कैमरा और वायरलेस फास्ट चर्जिंग के साथ फोर्डबल मोबाइल फोन केवल इतने रुपये में मिल रहा।

4 Min Read
Image - Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro Review :-

Vivo X Fold 3 Pro यह मोबाइल फोन 26 मार्च 2024 को भारत में लांच हुआ था। इस फोन में आपको ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मिल जाता है। इस फोन में आपको  8.03 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। फीदर वाइट , थिन विंग ब्लैक इन दो कलर ऑप्शन में ये मोबाइल फोन आपको मिल जाता है। इस फोन का रेफेरेश रेट भी 120 हर्ट्ज का है। जो की बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज , कैमरा , रैम , बैटरी , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन्स और इसके प्राइस के बारे में निचे पॉइंट वाइज डिटेल में बताया गया है।

Image – Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro Camera :-

इस फोन में आपको तीन रियर कैमरा मिलते है। जिसमे आपको पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा 64 मेगापिक्सल का कैमरा और  तीसरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वही आपको इस मोबाइल फोन में दो फ्रंट सेल्फी कैमरा लगे हुए मिलते  है जो की बहुत ही यूनिक और शानदार है। ये दोनों सेल्फी कैमरा 32MP + 32MP के है। जिससे की आपको सल्फी या फिर फ्रंट वीडियो क्वालिटी को बनाने में मदद करता है।

Vivo X Fold 3 Pro Battery :-

इस मोबाइल फोन में आपको 5700 mAh की बहुत ही शानदार बैटरी मिल जाती है जो की फोल्डेबल मोबाइल फोन में बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है। और इस मोबाइल फोन की खास बात ये है की इस फोर्डबल मोबाइल फोन में आपको वायरलेस 100 वाट का फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। जो की केवल 31 मिनिट में 100% फोन को चार्ज कर देता है। जो की बहुत ही ज्यादा यूनिक है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications :-

इस Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल फोन की खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो बहुत ही ज्यादा और शानदार है। जो आपको इस मोबाइल फोन में देखने को मिल जाते है। इस फोन में आपको 16GB की RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन में आपको 100W का वायरलेस चार्जर भी मिल जाता है। इस मोबाइल फोन में आपको Android 14  ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date in India :-

यह  Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल फोन 26 मार्च 2024 को भारत में लांच किया गया था। इस फोन को आप लांच होने के बाद इंडिया में कही भी खरीद सकते है। इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोबाइल स्टोर से खरीद सकते है।

Vivo X Fold 3 Pro Price in India :-

इस Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल फोन की कीमत 1,15290 रुपये है। जो की थोड़ी ज्यादा है लेकिन इस मोबाइल फोन की कीमत के अनुसार यह फोन बहुत ही ज्यादा शानदार है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी बहुत शानदार है। जो आपको इस फोन में मिल जाते है। इस फोन को आप ऑनलाइन वेबसाइट flipkart या Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते है। या फिर आप Vivo के ऑफलाइन मोबाइल स्टोर से भी इस फोन को खरीद सकते है। जो आपको ये फोन यहाँ मिल जाएगा।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version