Jewelbox Shark Tank:ज्वेलबॉक्स के फाउंडर्स को मिले 2 करोड़ रुपये की फंडिंग पांच शार्क आये एक साथ जानिए इसके बारे में।

Jewelbox के फाउंडर्स को मिले 2 करोड़ रुपये की फंडिंग पांच शार्क आये एक साथ जानिए इसके बारे में ।

5 Min Read
Image- Shark Tank India Season 3

Shark Tank India season 3:-

Shark Tank India Season 3 में कई तरह के स्टार्टअप आईडिया लेकर कई कंपनी के फाउंडर्स आते हैं। ऐसे ही  एक कंपनी “Jewelbox” शार्क टैंक में आई।  शार्क टैंक में एक ऐसा स्टार्टअप आईडिया आया, जो की  हीरों के बिजनेस से जुड़ा हुआ था। यह स्टार्टअप जो ज्वैलरी बेचता है। यहाँ कंपनी नकली डिमांड की ज्वेलरी सेल करते है। वह डायमंड हीरे की नहीं होती हैं। असल में इन हीरों के लैब में तैयार (Lab Grown Diamonds) के रूप में तैयार किया जाता है। ये डायमंड देखने में असली हीरे के सामान दीखते है, लेकिन अगर पेनटेस्टर से चेक करेंगे तो दोनों में ये पता कर पाना नामुमकिन है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली। शार्क टैंक में आये हुए फाउंडर्स ने बताया था की ये असली नहीं है लेकिन असली जैसे फील देते है। यहाँ एक लैब ग्रोन डायमंड है जो की लैब में तैयार किया जाता है।

Image- Shark Tank India Season 3

Jewelbox Shark Tank:-

Jwelbox यह कंपनी Shark Tank India Season 3 में आई थी। इस कंपनी के फाउंडर्स दो भाई बहन निपुन कोचर और विदिता कोचर है। विदिता कोचर ने शार्क्स को बताया की उनके पति अमन ने उनको एक डायमंड रिंग गिफ्ट की थी जिसके बाद उन्हें उनके पति  ने बताया की ये लैब ग्रोन डायमंड है। जो बिलकुल असली डायमंड जैसे लगता है तब विदिता कोचर के दिमाग में ये आईडिया आया की हम लोग भी ये लैब ग्रोन डायमंड के जेवेलरी का बिजनेस कर सकते है। फिर उन्होंने अपने भाई के साथ एक कंपनी बनाई जिसका नाम Jewelbox है। यहाँ डिमांड ओरिजनल डायमंड के तुलना में 80% काम कॉस्ट करता है। और ये एक इन्वोर्न्मेंट फ्रेंडली भी है।

यह लैब ग्रोन डायमंड International Gemological institute और Gemological Institute of America जैसे लैब द्वारा सर्टिफाइड भी होते है। इस कंपनी के फाउंडर्स ने शार्क्स से 1 करोड़ रुपये के बदले 2% की इक्विटी ऑफर की थी। इस कंपनी के फाउंडर्स ने 50 करोड़ के वैल्यूएशन पर यह आस्क की थी।

Lab Grown Diamond:-

लैब में उत्पन्न होने वाले हीरे, जिन्हें लैब ग्रोन डायमंड्स भी कहा जाता है।प्राकृतिक हीरे की तुलना में समान धातुओं की अद्भुत गणना के बावजूद उत्पन्न किए जाते हैं। ये हीरे वास्तविक डायमंड हैं, जो लैबोरेटरी में मनुष्य द्वारा निर्मित किए जाते हैं। इनका गठन कारक केमिकल रिएक्शन और उच्च दबाव और ऊष्मा के दबाव का उपयोग करके किया जाता है। लैब ग्रोन डायमंड्स के निर्माण में अधिक साइकलों की जरूरत होती है, जिससे प्राकृतिक डायमंड्स की तुलना में कम प्रदूषण होता है। इसके अलावा, इन डायमंड्स की गुणवत्ता और पूरी तरह से शुद्धता को लेकर भी कोई संदेह नहीं होता है।

लैब ग्रोन डायमंड्स के प्रमुख लाभों में शानदार रूप से ब्रांडेड डायमंड्स के मुकाबले कम कीमत के और एक से एक डिज़ाइन और प्राकृतिक डायमंड्स की तुलना में अधिक ऑप्शन होते  हैं। इनके उपयोग से प्राकृतिक हीरे की खोज, खनन, और परिसंचरण के प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

All Sharks आये साथ में :-

Jwelbox के फाउंडर्स को शार्क टैंक इंडिया के सभी पांच शार्क्स से फंडिंग मिली है। सभी शार्क्स ने मिलकर ज्वेलबॉक्स कंपनी में 2 करोड़ रुपये सभी पांच शार्क्स ने मिलकर इन्वेस्ट किये है, और इसके बदले 6% की इक्विटी ली है। शार्क टैंक सीजन 3 में पहली बार सभी शार्क्स एक साथ मिलकर किसी कंपनी में इन्वेस्ट किया है। शार्क अमन ने डील को 6% पर क्लोज करते हुए सभी शार्क इस डील में इन्वॉल्व हुए। इस डील में सभी पांच शार्क राधिका गुप्ता,अमन गुप्ता, विनीता सिंह, प्यूष बंसल और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल शामिल है।

Shark Tank india Season 3 Judges:-

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में कुल 13 जज है। जिनके नाम अमन गुप्ता,अनुपम मित्तल ,प्यूष बंसल , विनीता सिंह ,राधिका गुप्ता , रितेश अग्रवाल , अज़हर इक़बाल, नमिता थापर , दीपिंदर गोयल , अमित जैन, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला शामिल है। जो इस साल आपको शार्क टैंक के ससासों 3 में नजर आने वाले है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version